होम / नशा मुक्त समाज के लिए सबका सहयोग जरूरी-जतिन लाल

नशा मुक्त समाज के लिए सबका सहयोग जरूरी-जतिन लाल

• LAST UPDATED : December 16, 2022

नशा मुक्त समाज के लिए सबका सहयोग जरूरी-जतिन लाल

  • नशा हटाओ जीवन बचाओ पर कार्यशाला आयोजित

इंडिया न्यूज, मंडी (Mandi-Himachal Pradesh)

नशे के दुष्प्रभाव (side effects of drugs) से आज की युवा पीढ़ी (youth) को बचाना व जागरूक (awareness) करने के लिए समाज के हरेक व्यक्ति का नैतिक दायित्व व कर्तव्य (moral obligation and duty) है। नशा मुक्त समाज निर्मित करने के लिए सबका सहयोग जरूरी है।

युवा शारीरिक व मानसिक तौर से स्वस्थ होंगेए तभी देश समृद्ध व मजबूत होगा। ये शब्द अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा डीआरडीए समिति हॉल में ’’नशा हटाओ, जीवन बचाओ’’ पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे।

उन्होने कहा कि देश विरोधी ताकतें आज की युवा पीढ़ी को दीमक की भांति अंदर ही अंदर खोखला करने में जुटी हुई हैं। ऐसी ताकतों को विफल करने के लिए पुलिस महकमा बड़ी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। ऐसी ताकतों पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में ’’ड्रग्स फ्री एप’’ शुरू किया है।

पुलिस महकमे में जिले के हरेक पुलिस थाना में विशेष सेल गठित किए गए हैं।

इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने आस.पड़ोस में अवैध मादक पदार्थ जैसे भांग, चिट्टा, अवैध शराब आदि की सूचना तुरंत पुलिस महकमे को दे सकते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस महकमा बड़ी मुस्तैदी से त्वरित कार्रवाई करता है।

सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाती है।

जतिन लाल ने कहा कि मंडी जिला में 118 चिन्हित गांवों में नशा मुक्ति कैंपेन चलाया गया है। जिला में स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा समेत नेहरू युवा केन्द्र, महिला मंडल, युवक मंडल आदि तमाम विभागों के जरिए गांव-गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

पुलिस महकमा नशे के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर रहा है। वहीं, शिक्षा व पंचायतीराज विभाग जिला के हरेक स्कूल व पंचायत स्तर पर चरणबद्ध तरीके से बच्चों, युवाओं समेत आस-पड़ोस के लोगों को नशे के खिलाफ व्यापक तौर पर जागरूक किया जा रहा है।

जिला में करीब 100 पंचायतों में नशा पुनर्सुधार (drug rehabilitation) बुनियादी ढांचे तैयार किए जा चुके हैं।

जतिन लाल ने कहा कि मंडी जिले में इस अभियान जरिए करीब 90 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया है।

वहीं, कोविड काल में मंडी जिला में करीब 900 प्लस स्कूलों में बच्चों से नशे के खिलाफ वर्चुअली संवाद किया गया है।  मंडी जिला में करीब 10 हजार वालंटियर, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर बेहतर कार्य कर रहे हैं।

नशा मुक्त भारत अभियान की राज्य समन्वयक नंदिनी रावत ने मंडी जिले में स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा समेत तमाम विभागों द्वारा चलाए गए नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों की फीडबैक ली गई।

बच्चों व युवाओं के बीच में जाकर नशे के दुष्प्रभाव के खिलाफ खुलकर बातचीत करनी होगी। नंदिनी ने जिला के विविध विभागों समेत आमजन को मिलजुलकर कार्य करने की अपील की।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन शर्मा ने कहा कि पुलिस महकमा बड़ी मुस्तैदी के साथ नशीले पदार्थों की खेप पकड़ने के लिए विशेष तौर कार्य कर रहा है। ऐसी देश विरोधी ताकतों के खिलाफ व्यापक मुहिम चलाई गई है।

जिला कल्याण अधिकारी एवं सदस्य सचिव आर0सी0 बंसल ने जिले में भारत सरकार द्वारा चलाए गए नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत मंडी जिले में चलाए गए विविध कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट समीक्षा के लिए प्रस्तुत की गई।

कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी मनमोहन शर्माए, जिला कल्याण अधिकारी आरण्सीण् बंसल समेत विविध विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox