इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला के पीटरहॅाफ से हिमाचल दूरदर्शन की सप्ताह में 24 घंटे सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर प्रसारण मंत्री ने कहा कि दूरदर्शन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को शुरू किया जाएगा। माता चिंतपूर्णी का मंदिर हो या कोई अन्य मंदिर हो, चाहे किसी भी धर्म से संबंधित धार्मिक स्थल हो सभी को दिखाया जाएगा। प्रदेश के संगीत की मिठास को प्रदेश के साथ-साथ देश दुनिया तक दिखाया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में ऐसे भी पर्यटक स्थल हैं जिनके बारे में लोगों को अभी भी जानकारी नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसे पर्यटक स्थलों को प्रमोट करना होगा। इससे हमारे हिमाचल को देश दुनिया में पहचान मिलेगी। दूरदर्शन के माध्यम से लोगों के हैंडलूम, हिमाचल के गहने, चित्रकला आदि के बारे में बताया जा सकता है ताकि रौरिक आर्ट गैलरी, शोभा सिंह आर्ट गैलरी समेत कई स्थानों को प्रमोट किया जा सके।
Watch 📡 LIVE 📡- Union Minister @ianuragthakur address on the inauguration of DDNews Himachal 24×7 .@DDNewsHimachal @DDNewslive @PIB_India @MIB_India @PIBShimla @PIBChandigarh @airnews_shimla https://t.co/HNR8VFE1n4
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) February 16, 2023
कार्यक्रम के शुरुआत में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को टोपी और शॅाल पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहें। सभी नेताओं ने हिमाचल को लेकर सकारात्मक चर्चा की और हिमाचल के विकास और इसे आगे बढ़ाने को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई।
शिमला में मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उनकी सरकार में सहयोगियों से स्नेहिल भेंट हुई।
हिमाचल प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ता रहे, विकास के नये सोपानों को छुए इस ध्येय के साथ विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। pic.twitter.com/OuxXpppu6c
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 16, 2023
हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे लोग हैं जो देश के विभिन्न राज्यों या विदेशों में रहते हैं। प्रदेश में लंबे समय से मांग थी कि प्रदेश से जुड़े कार्यक्रमों और समाचारों को देखने सुनने में समय की बाध्यता न हो और इसे प्रदेश के बाहर भी दिखाए जाने की मांग की जा रही थी। इसी मांग को देखते हुए साल 2019 में दूरदर्शन केंद्र शिमला से होने वाले स्थानीय प्रसारण को प्रसार भारती नेटवर्क के डीटीएच प्लेटफॉर्म डीडी फ्री डिश से जोड़ दिया गया।
इसे भी पढ़े- हिमाचल सरकार के संस्थानों को डिनोटिफाई करने पर बीजेपी ने सरकार पर साधा निशाना।
केंद्र सरकार की नई शर्तों से हिमाचल के करीब दो लाख मनरेगा मजदूर की नहीं लग रही दिहाड़ी।