होम / Himachal News: बल्क ड्रग पार्क में 19 नामी दवा कंपनियां करेंगी निवेश

Himachal News: बल्क ड्रग पार्क में 19 नामी दवा कंपनियां करेंगी निवेश

• LAST UPDATED : March 1, 2023

 

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से धनराशि जारी कर दी गई है। हरोली के उपमंडल के पोलियां में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क के लिए केंद्र की तरफ से 225 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है, जिससे इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से प्रदेशवासियों को बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा। इस पार्क में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय नामी 19 कंपनियां निवेश करेंगी।

  • हिमाचल प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क का होगा निर्माण।
  • पार्क में निवेश करेंगी 19 नामी दवा कंपनियां।
  • बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए केंद्र ने 225 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी किया।
  • प्रोजेक्ट के शुरू होने से हिमाचल प्रदेश के लोगों को मिलेगा रोजगार।

निवेश में शामिल होंगी ये कंपनियां

बल्क ड्रग पार्क में निवेश में कई प्रमुख कंपनियां शामिल होंगी। इन प्रमुख कंपनियों में डॉ. रेड्डी, सिपला, एक्मे फार्मुलेशन, डॉ. मॉरपेन, आंध्रा ऑरगेनिक लिमिटेड, सन फार्मास्युटिकल्स, हेट्रो ड्रग्स, कॉनकोर्ड बॉयोटेक, मैनकाइंड फार्मास्युटिकल जैसी 19 नामी कंपनियां शामिल हैं। इन सभी कंपनियों का निवेशक के तौर पर उद्योग विभाग की ओर से तैयार की गई डीपीआर में जिक्र किया गया है। इस निवेश से प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

पार्क निर्माण के लिए धनराशि जारी

पोलियां बीत में बल्क ड्रग पार्क के लिए 1,405 एकड़ भूमि को चिन्हित कर लिया गया है। पार्क के निर्माण के लिए केंद्र की तरफ से 225 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। इस पार्क को बनाने में कुल 1,923 करोड़ रुपए की लागत आएगी। चिन्हित भूमि के 60 प्रतिशत हिस्से पर दवा उद्योग होगा। बाकी बचे हिस्से का उपयोग इसे चलाने वाले संसाधनों को विकसित करने में किया जाएगा। पिछली साल चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था।

इसे भी पढ़े- Aadhaar Card: बिना आधार नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं e-Aadhaar! जानिए डाउनलोड करने की प्रक्रिया

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox