इंडिया न्यूज़ (Nagaland Oath Ceremony): नागालैंड में विधानसभा चुनाव होने और उसकी मतगणना होने के बाद सीएम सरकार बनाने की कावयत तेज हो गई है। वहीं एनडीपीपी के नेता व नागालैंड के राजनीतिक दिग्गज नेफ्यू रियो मंगलवार यानी 7 मार्च, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। 2 मार्च को हुई मतगणना के बाद नेफ्यू रियो ने एनडीपीपी और बीजेपी का समर्थन मिलने के बाद राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात करके नागालैंड में सरकार बनाने का दावा किया।
समाचार एजेंसी को मिली जानकारी के अनुसार नेफ्यू रियो के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। ये केंद्रीय मंत्री दोपहर करीब 1:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद होंगे। यह पहला मौका होगा जब राज्य मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे। इस दौरान राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं शिक्षा विभाग ने मंगलवार को शहर के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
Meghalaya, Nagaland Chief Ministers to take oath today, PM to attend swearing-in ceremony
Read @ANI Story | https://t.co/WFp4dDeQH5#PMModi #Meghalaya #Nagaland #NeiphiuRio #ConradSangma pic.twitter.com/9CT6hgNtQ1
— ANI Digital (@ani_digital) March 7, 2023
बीजेपी विधायक दल ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली और पर्यवेक्षक रंजीत दास की मौजूदगी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया, जिसमें यानथुंगो पैटन को विधायक दल का नेता चुना गया। यानथुंगो पैटन नागालैंड के उपमुख्यमंत्री होंगे।
इसे भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव पर BJP की नजर, दलितों को लुभाने के लिए शुरू करेगी ये अभियान