होम / PM Modi: पीएम के ‘क्रिकेट कूटनीति’ कांग्रेस की बयानबाजी, कहा- अपने नाम के स्टेडियम में चक्कर लगाना, आत्ममुग्धता का चरम है

PM Modi: पीएम के ‘क्रिकेट कूटनीति’ कांग्रेस की बयानबाजी, कहा- अपने नाम के स्टेडियम में चक्कर लगाना, आत्ममुग्धता का चरम है

• LAST UPDATED : March 9, 2023

 

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के इस स्टेडियम पर टेस्ट शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने पहुंचकर इस आयोजन में राजनीति का बिगुल फूंक दिया। दोनों नेताओं ने मैच शुरू होने से पहले एक विशेष गोल्फ कार में सवार होकर स्टेडियम का चक्कर लगाया। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है। जहां बीजेपी ने इसे सरकार की क्रिकेट कूटनीति बताया वहीं विपक्षी पार्टियां इसे लेकर सरकार पर हमलावर हो गई हैं।

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा चौथा टेस्ट मैच
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है मैच
  • पीएम मोदी के साथ मैच देखने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज
  • कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि अपने नाम के स्टेडियम में चक्कर लगाना, आत्ममुग्धता का चरम है

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने ही नाम वाले स्टेडियम में दर्शकों का अभिवादन करते हुए स्टेडियम का चक्कर लगाना, आत्ममुग्धता का चरम है। वहीं बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय पीएम के इस कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा करके इसे ‘क्रिकेट कूटनीति’ का नाम दिया है। आपको बता दें कि दोनों नेताओं ने क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। दोनों देशों के राष्ट्रगान बजने तक दोनों प्रधानमंत्री स्टेडियम में मौजूद रहे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के कई मुद्दों पर हुई बात

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज बुधवार शाम में अहमदाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने कुछ कार्यक्रमों में भी भाग लिया था। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार और भारत सरकार एक साथ ऑस्ट्रेलिया-इंडिया एजुकेशन क्वालिफिकेशन रिकोग्निशन मैकेनिज्म पर काम कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी गुजरात के गांधीनगर में बन रही गिफ्ट सिटी में अपनी एक शाखा कैंपस खोलेगी। चीन की बढ़ती चुनौतियों के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं दोनों देश क्वाड संगठन का हिस्सा हैं।

इसे भी पढे़- kiren Rijiju: किरेन रिरिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- विदेश के लोग नहीं जानते कि राहुल वास्तव में पप्पू हैं

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox