इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल में आगामाी वित्तीय बजट सत्र में सरकार शराब और बियर के दाम बढ़ाने जा रही है। उपभोक्ताओं को अब शराब और बियर पर 17 रुपए का सेस चुकाना होगा। पहले उपभोक्ताओं को हर बोतल पर 7 रुपए चुकाने पड़ते थे। वहींं बजट सत्र के बाद उपभोक्ताओं को हर बोतल में 10 रुपए अतिरिक्त सेस चुकाने होगे। हिमाचल प्रदेश की नई सरकार ने प्रति बोतल पर 10 रुपये मिल्क सेस लगाया है। इसके अलावा गोधन विकास निधि के लिए प्रति बोतल 2.50 रुपये लगेगा।
करीब 70 लाख की आबादी वाले हिमाचल प्रदेश में शराब पीने वालों की संख्या 15 लाख के आसपास की है। प्रदेश में सालाना खपत 9 करोड़ बोतलों की है। प्रदेश में हर महीने 75 लाख और हर दिन ढाई लाख बोतल शराब बिक्री होती है। प्रदेश में प्रतिवर्ष 1 हजार 829 करोड़ रुपए की शराब बेची जाती है। जिसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार शराब की बिक्री से हर साल 2 हजार 400 करोड़ रुपए कमाने के लक्ष्य रखा है।
बिते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने ये फसला लिया है। बैठक में सरकार ने कोविड सेस बंद करने का फैसला लिया है। इसकी जगह सरकार नें विदेशी शराब पर काउ सेस लगाने का फैसला लिय़ा। इस सेस से प्राप्त होने वाले पैसे को सरकार अलग-अलग विभाग के विकास कार्यों मे प्रयोग करेगी। इसमें अब हर बोतल पर 1.50 रुपये सेस आबकारी विकास फंड के नाम पर लिया जाएगा। साथ ही प्रति बोतल दो रुपये सेस पंचायती राज संस्थाओं के विकास के लिए जाएगा जाएगा। इसके अलावा एक रुपये सेस स्वास्थ्य विभाग को मिलेगा।
इसे भी पढ़े- Himachal Budget 2023: हंगामे भरा होगा विधानसभा सत्र, सदन के अध्यक्ष ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस