होम / PM Modi: ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने पर बोले पीएम मोदी- पीएम अलबनीज ने भारतीयों की सुरक्षा का दिया भरोसा

PM Modi: ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने पर बोले पीएम मोदी- पीएम अलबनीज ने भारतीयों की सुरक्षा का दिया भरोसा

• LAST UPDATED : March 10, 2023

 

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अलबनीज भारत दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अलबनीज ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था। पीएम मोदी ने अपने समकक्ष अलबनीज के साथ शुक्रवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मोदी ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम अलबनीज ने भारतीयों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

  • ऑस्ट्रेलिया के पीएम अलबनीज और पीएम मोदी के बीच कई मुद्दों पर हुई बातचीत
  • ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने को लेकर भी हुई बात
  • पीएम मोदी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भारतीयों की सुरक्षा की दिया आश्वासन
  • दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र को लेकर हुए कई अहम फैसले

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भारतीयों की सुरक्षा का दिया आश्वासन- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने को लेकर कहा कि मैंने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हुए हमले की खबर देखी हैं। जिसके बारे में पीएम अलबनीज को बताया है। पीएम अलबनीज ने मुझे आश्वासन दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं भारत में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीज का स्वागत करता हूं। पीएम ने कहा कि भारत में उनका आगमन होली के दिन हुआ, उसके बाद हमने खेल के मैदान में कुछ समय बिताया।

दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में हुए कई फैसले

पीएम मे आगे कहा कि रक्षा क्षेत्र में हमने पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय समझौते किए हैं, जिसमें एक दूसरे की सेनाओं के लिए लॅाजिस्टिक्स सपोर्ट भी शामिल है। सुरक्षा एजेंसियों के बीच भी नियमित और उपयोगी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने को लेकर भी चर्चा हुई है। आज हमने विश्वस्त और मजबूत वैश्विक सप्लाई चेन को विकसित करने के लिए आपसी सहयोग को बढ़ाने पर विचार विमर्श किया है। हम क्लीन हाइड्रोजन और सोलर के लिए भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर जानिए उनके योगदान, लड़कियों के लिए खोला था पहला स्कूल

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox