इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल में खाली खजाने को भरने के लिए नए-नए तरीकों को निजात किए जा रहा है। शिमला नगर निगम ने व्यावसायिक सालाना शुल्क को सिघा दो गुना कर दिया है। इसमें सबसे पहले शिमला में घुड़सवारी का लुफ्त उठाने वाले लोगों को अब दो गुना पैसा देना होगा। इसके साथ ही फोटो खिचवाने के लिए भी दो गुना पैसे देने होगे। जानकारी के अनुसार नगर निगम ने इस नियम को लागू करने की तैयारी कर ली है।
नियम के लागू होने के बाद शिमला के रिज और मॉल रोड पर घुड़सवारी, फोटो खिंचवाना और बच्चों को प्रैम में घूमाना सब महंगा हो जाएगा। रिज मैदान पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को घोड़े की सवारी करना भी महंगी पड़ेगी। नगर निगम प्रशासन ने घोड़े वालों से लिया जाने वाला सालाना टैक्स 12 हजार से बढ़ाकर 24 हजार करने का प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं, रिज मैदान पर फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर से लिए जाने वाला सालाना शुल्क भी 2000 से बढ़ाकर 4000 प्रस्तावित है। रिज और मालरोड पर छोटे बच्चों को घुमाने वाले प्रैम वालों को भी सालाना शुल्क 500 की जगह 1000 रुपये नगर निगम को देना होगा।
टैक्स के इस नियम को नगर निगम ने एक अप्रैल से इसे लागू करने की तैयारी की है। निगम आयुक्त आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि इसकी प्रक्रिया चल रही है। वहीं घोड़े इस वक्त रिज में घुड़सवारी के लिए लोगों को 70 रुपए चुकाने पड़ते थे। इस नियम के लागू होने के बाद घोड़े वाले किराया बढ़ने के लिए तुरंत तैयार बैठे है।
इसे भी पढ़े- Himachal news: सुक्खू सरकार प्रदेश के 19 कॉलेजों को बंद करने का लिया फैसला