इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश ( Budget Session): आज यानी 14 मार्च को सुबह 11 बजे से हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। इस विधानसभा सत्र में कुल 18 बैठकें होनी हैं। 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना पहला बजट विधानसभा में पेश करेंगे। बजट को कई चर्चाओं के बाद 29 मार्च को पारित किया जाएगा। 6 अप्रैल को विधानसभा सत्र का अंतिम दिन रहेगा। वहीं, आज की कार्यसूची के हिसाब से सबसे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में अपने मंत्रियों का परिचय रखेंगे। जिसके बाद विधायकों के निधन पर शोकद्गार प्रस्ताव होगा। इस प्रस्ताव के बाद सदन का प्रश्नकाल शुरू किया जाएगा।
आज से शुरू होने जा रहा है हिमाचल विधानसभा सत्र
सत्र में पहले दिन से ही हंगामा होने के आसार
कई मुद्दों पर विपक्ष कर रहा सरकार को घेरने की तैयारी
हंगामे भरा रहेगा विधानसभा सत्र
इस बार विधानसभा सत्र हंगामे भरा रहने वाला है। विपक्ष ने इस बात के संकेत पहले ही दे दिए है। विपक्ष इस बार सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारियां कर चुकी है। इसमें विपक्ष की तरफ से सबसे बड़ा मुद्दा सुक्खू सरकार के द्वारा बंद किए गए संस्थान और स्कूल है। इसके अलावा विपक्ष सरकार की 10 गारंटियों को लेकर भी सरकार को घेरने की तैयारियां करेंगी। इसमे अहम तौर पर सुक्खू सरकार के द्वारा हिमाचल में महिलाओं को 1500 और युवाओं को एक लाख नौकरियां देने जैसी गारंटियां शामिल है। गौरतलब है कि सरकार मे इन दोनों की गारंटियों को लेकर कैबिनेट की सब कमेटी का गठन किया हुआ है, लेकिन कमेटी इस पर अभी रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई है।
शीतकालीन सत्र में भी विपक्ष ने किया था सरकार का घेराव
वहीं सत्तपक्ष कांग्रेस ने भी विपक्ष के सभी सवालों के जवाब देने का मन बना लिया है। इससे पहले भी धर्मशाला में हुए शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने सरकार का घेराव किया था। इस बार भी विपक्ष सरकार को छोड़ने के मूड से नहीं है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस बात के संकेत लगातार देते रहे है। ऐसे में विधानसभा सत्र बड़े हंगामें भरा रहने वाला है।
इसे भी पढ़े- Himachal News: शिमला मालरोड पर मॉर्निंग वॉक करते नजर आए सीएम सुक्खू, आम लोगों से की मुलाकात