इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (Weather): हिमाचल में कई दिनों से बारिश और बर्फबारी की आसार बने हुए है। जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान लगाए है कि आने वाले दिनों 16 से 18 मार्च तक प्रदेश कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टी के भी आसार है। बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में सर्दियां बढ़ जाएगी।
हिमाचल में 16 से 18 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की संभावना
कई इलाकों में बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टी
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हो रहा मौसम में बदलाव
19 से 20 मार्च तक भी मौसम खराब रहने की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते लगातार पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव हो रहे है, जिसके चलते इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। वहीं 19 से 20 मार्च को भी मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा। हालांकि विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में बारिश होने की आशंका जताई थी। हिमाचल के ऊना में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
मंगलवार को कई इलाकों में खिली धूप
बुधवार को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने की संभावना है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को दिनभर धूप खिली रही। सोमवार रात को प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज नहीं हुआ।
इसे भी पढ़े- Himachal news: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में जेई सिविल और जेओए आईटी परीक्षा में गड़बड़ी, केस दर्ज होने की उम्मीद