इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (Himachal Budget): हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। अपने पेश किए गए बजट में सीएम ने शराब की हर बोतल पर 10 दूध सेस लगाने की घोषणा की है। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा है कि शराब की हर बोतल पर लोगों को 10 रुपए चुकाने पड़ेंगे। सीएम ने कहा कि इसका इस्तेमाल दूध उत्पादको की आय को बढ़ाने में किया जाएगा। सीएम ने सदन नें कहा हमारी सरकार दूध को सस्ता और शराब को महंगा करेगी।
हिमाचल प्रदेश में शराब के दामों में बढ़ोत्तरी की बात कही गई है। सीएम सुक्खू ने कहा कि शराब की हर बोतल पर 10 रुपए का मिल्क सेस लगाया गया है। मिल्क सेस लगने के बाद प्रदेश को 100 करोड़ रुपए की आय होगी। सीएम ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक तरीके से चलता रहा तो यह आय 200 करोड़ रुपए तक भी जा सकती है। सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार उत्पादकों के हित में काम कर रही है। इस आय का उपयोग दुग्ध उत्पादकों के हित में किया जाएगा।
सीएम सुक्खू ने बजट पेश करने के दौरान अपने भाषण मे कहा कि सरकार आय के संसाधन जुटाने की कोशिश कर रही है। जीएसटी मुआवजे के घाटे से बचाने के लिए जीएसटी रेवेन्यू एनहैंसमेंट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा सद्भावना योजना 2023 के अंतर्गत व्यापारियों निर्माताओं थोक व खुदरा विक्रेताओं के लिए अधिनियम के तहत लंबित मामलों को निपटाने का काम होगा। प्रदेश के सभी जिलों को हेलीपोर्ट से जोड़ा जाएगा।