होम / Himachal pradesh Budget: एक हजार 373 करोड़ रुपए की खर्च से जाठिया देवी में बसेगा नया शहर

Himachal pradesh Budget: एक हजार 373 करोड़ रुपए की खर्च से जाठिया देवी में बसेगा नया शहर

• LAST UPDATED : March 18, 2023

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh Budget): हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 17 मार्च 2023 को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। सीएम की तरफ से पेश किए गए बजट को ग्रीन बजट (Green Budget) का नाम दिया गया है। प्रदेश के इस बजट में सीएम सुक्खू ने शिमला के जठिया देवी में नया शहर स्थापित करने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से हिमुडा में नया शहर स्थापित करने का काम हिमाचल प्रदेश की सरकार करेगी। इसके लिए भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय को 1 हजार 373 करोड रुपए की डीपीआर प्रेषित कर दिया गया है।

  • हिमाचल प्रदेश के शिमला में बसेगा नया शहर
  • भारत सरकार के सहयोग से स्थापित किया जाएगा नया शहर
  • 1 हजार 373 करोड रुपए की बजट से स्थापित होगा शहर
  • बजट को ग्रीन बजट का नाम दिया गया

जाठिया में नया शहर स्थापित करने की योजना

सीएम सुक्खू ने अपने बजट भाषण में कहा कि इसकी शुरुआत सुधीर शर्मा ने किया था, जो तत्कालीन वीरभद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री थे। वर्तमान कांग्रेस सरकार जाठिया में नए शहर बसाने के काम को आगे बढ़ाने का काम करेगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 70 साल में कोई नया शहर नहीं स्थापित हो सका है। ऐसे में भारत सरकार के सहयोग से शिमला के जाठिया देवी को नए शहर के रुप में विकसित किया जाएगा। वहीं सुधीर शर्मा ने सीएम के बजट को बेहतरीन बताया है। सुधीर ने कहा कि सरकार के इस बजट में बेरोजगारी का भी ख्याल रखा गया है।

वीरभद्र सरकार ने जाठिया देवी को शहर बनाने का काम शुरू किया था- सुधीर शर्मा

सुधीर शर्मा ने कहा कि पूर्व की वीरभद्र सरकार जाठिया देवी को सेटेलाइट शहर बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने पांच साल के दौरान इस काम को बढ़ाने काम नहीं किया। शिमला नें बीते सालों से लगातार भीड़ बढ़ रही है जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बचने के लिए नए शहर बसाने की जरुरत है। जाठिया देवी को नए शहर के रुप में विकसित करके इस जरुरत को पूरा किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़े- Himachal pradesh corona updates: हिमाचल प्रदेश में कोरोना से हुई बुजुर्ग की मौत, 24 घंटे में 27 नए मामले

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox