होम / Himachal Budget session 2023: सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साधा निशाना बोले, झुठी है सुक्खू सरकार

Himachal Budget session 2023: सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साधा निशाना बोले, झुठी है सुक्खू सरकार

• LAST UPDATED : March 21, 2023

इंडिया न्यूज़, (Himachal Budget session): हिमाचल में विधानसभा सत्र के पांचवे दिन सदन शांतिपूर्ण चला। सोमवार को सदन में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कई तंज कसे। जयराम ठाकुर ने सदन में कहा कि कांग्रेस ने अपनी गारंटी में कहा था कि 18 साल से 60 साल की सभी महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। अब बजट भाषण आया है तो सरकार कह रही है कि प्रथम चरण में मात्र 2.31 लाख महिलाओं को पैसा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें अभी 1 हजार रुपये और 1550 रुपये मिल रहे हैं, उन्हें ही 1,500 रुपये दिए जाएंगे। इस पर सरकार का वार्षक खर्च 416 करोड़ रुपए का होंगा।

सरकार हर जगह झूठ बोलने का काम कर रही- जयराम ठाकुर


पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार हर जगह झूठ बोलने का काम कर रही है। बजट भाषण और बजट अनुपूरक में अंतर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को केंद्र से 18,130 करोड़ मिल रहा है, लेकिन सीएम ने अपने बजट भाषण में एक बार भी केंद्र सरकार का धन्यवाद नहीं किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार लगातार लोन का रोना रो रही है। साल 2017 में जब कांग्रेस की सरकार गई थी तब प्रदेश पर 47,906 करोड़ का लोन था।


सरकार ने लोगो को दिए झुठे आकड़ेंजयराम ठाकुर


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने लोगों के सामने गलत आंकड़े पेश किए है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब उन्होंने सत्ता छोड़ी तो प्रदेश पर 69,600 करोड़ रुपए का कर्ज था, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्ज को 90 हजार करोड़ के पार बता रहे हैं। हर साल औसतन 4 हजार करोड़ का लोन लिया जाता है, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार ढाई गुना तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से कांग्रेस सरकार आगे बढ़ रही है, उस हिसाब से कांग्रेस हर साल 9, 900 करोड़ रुपये का लोन लेगी।

कही तो सच बोलो वरना धरती फट जाएंगीजयराम ठाकुर


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में अपना भाषण कुल्लवी बोली में दिया। उन्होंने कहा कि मैं कुल्लवी बोली भी जानता हूं। सुंदर ठाकुर ने बड़े जोर-शोर से कहा था ‘एक महिला होला तो पंद्रह शौ रुपई, दोई होला तो त्राये हजार, त्राये होला ता पंताली शौ, चार होला त छह हजार’। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में सरकार से कहा कि कहीं तो सच बोलो वरना धरती फट जाएगी। हालांकि जयराम ठाकुर के कुल्लवी बोली में दिए गए बयान पर सदन में उपस्थित विपक्ष हंसने लगें।

ये भी पढ़ें- Himachal Budget Session 2023: शांतिपूर्ण चला सदन, सीएम ने शराब ठेकों के आवंटन पर 40 प्रतिशत अधिक राजस्व आने की कही बात

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox