Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बीते दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। शुक्रवार को प्रदेश के रोहतांग और जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में बारिश के साथ धुंध छाई रही। वहीं शानिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पुर्वानुमान जारी किया गया है। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 28 मार्च तक मौसम में सुधार होने की संभावना नहीं है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 26 मार्च तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 27 और 28 मार्च से मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है।
कुल्लू और लाहौल-स्पीति में एक दिन मौसम खुलने के बाद दोबारा मौसम बदल गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश देखी गई। जिला मुख्यालय कुल्लू में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर हल्की बर्फबारी हुई। जिला मुख्यालय धर्मशाला में ओलावृष्टि देखी गई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। धर्मशाला में शुक्रवार को दोपहर में मौसम बदलने से धर्मशाला में बारिश और ओलावृष्टि हुई
प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के चलते कई शहरों में वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। दिन के समय ही प्रदेश के कई हिस्सों में अंधेरा छा गया। कल बिलासपुर में अधिकतम तापमान 27.5, ऊना में 26.4, कांगड़ा में 23.3, मंडी में 22.6, हमीरपुर में 22.4, नाहन में 22.0, चंबा में 21.3, धर्मशाला में 21.2, सोलन में 21.0, शिमला में 16.5, मनाली में 16.8, कल्पा में 13.6 और केलांग में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़े- New Study on corona virus: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए असरदार आयुर्वेदिक दवा आयुष-64, मंत्रालय ने बताया बेहतर