होम / Himachal corona updates: हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का मामला, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 100 नए मामले

Himachal corona updates: हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का मामला, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 100 नए मामले

• LAST UPDATED : March 25, 2023

Himachal corona updates: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को डराने लगा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 100 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 354 हो गई है। कोरोना का यह आकड़ा प्रदेश के लिए अच्छा संकेत नहीं है। प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। पिछले पांच दिनों में प्रदेश में 3,996 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 303 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। पांच दिन में कोरोना की संक्रमण दर 7.59 दर्ज की गई।

  • हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का मामला
  • प्रदेश में 24 घंटे में मिले 100 नए मरीज
  • प्रदेश में कोरोना के 354 सक्रिय मामले

प्रदेश के इन जिलों में हैं सक्रिय मरीज

प्रदेश में जैसे-जैसे जांच में तेजी हो रही है वैसे-वैसे मरीज भी सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश के लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत है। प्रदेश के मंडी, सोलन और शिमला जिला में कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं। मंडी जिले में 79 सक्रिय मामले, शिमला में 77, सोलन में 60, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू व किन्नौर में 10-10, हमीरपुर में 27, कांगड़ा में 21, लाहौल स्पीति में 2, सिरमौर में 14 और ऊना में 2 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।

प्रदेश में कोरोना से 4,194 लोगों की हुई मौत

प्रदेश में मार्च महीने में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई। अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,194 हो गई है। सिर्फ मंडी जिले में कोरोना से 516 लोगों की मौत हुई। शिमला जिले में 729, बिलासपुर में 97, चंबा 179, हमीरपुर में 333, कांगड़ा में 1266, किन्नौर में 41, कुल्लू 164, लाहौल स्पीति में 18, सिरमौर में 227, सोलन में 341 और ऊना जिले में 283 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।

इसे भी पढ़े- Chaitra navratri: हिमाचल में बारिश के दौरान नैना देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox