Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौरान पीछले एक सप्ताह से जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे में तेज बारिश हुई है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी देखने को मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता के चलते अभी मौसम के साफ होने की संभावना कम जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वोले अगले तीन दिन तक हिमाचल में बारिश और बार्फबारी की आशंका है। इसके देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राजधानी शिमला में में 7 एमएम, धर्मशाला में 12 एमएम और हमीरपुर में 5 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा, सुंदरनगर, भुंतर और कांगड़ा में आंधी चली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 और 29 मार्च को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार देखने को मिलेंगा।
वहीं हिमाचल में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) स्थानीय सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है. काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। यह जानकारी लाहौल स्पीति पुलिस की तरफ से दी गई है। लाहौल घाटी में फिलहाल, मौसम साफ बना हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है। केलांग में न्यूजतम पारा -4.5 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा, कुकुमसैरी में भी तापमान माइनस में चल रहा है। उधर, प्रदेश में बारिश से सूखे को भी काफी राहत मिली है। कम बारिश के चलते हिमाचल में गर्मी पड़ने से पहले ही सूखे जैसे हालात हो गए थे।