होम / Himachal News: राहुल गांधी मामले में कांग्रेस समर्थकों ने निकाली रोष रैली, बीजेपी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

Himachal News: राहुल गांधी मामले में कांग्रेस समर्थकों ने निकाली रोष रैली, बीजेपी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

• LAST UPDATED : March 27, 2023

Himachal News: मानहानि मामले के बाद राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द किए जाने के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के समर्थक कई जगह धरना और प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम कांग्रेस के समर्थकों ने नूरपुर में भी रोष रैली और धरना प्रदर्शन किया। रैली के दौरान प्रदर्शन के दौरान समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जम केन्द्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी की।

  • नूरपुर में कांग्रेस के समर्थकों ने निकाली रोष रैली
  • कार्यकर्ताओं ने कहा आगे बड़ा आंदोलन करेंगी कांग्रेस
  • प्रजातंत्र की हत्या कर रही है बीजेपी- प्रजातंत्र की हत्या

आने वाले समय में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेंगी- कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष

इस मौके पर नूरपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किए जाने को लेकर हमनें रोष रैली और प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि पहले जो सदस्यता रद्द हुई है, वह किसी ना किसी कारणों को लेकर होती रही है। पर इस बार षड्यंत्र किया गया इसलिए हम उसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे। वहीं ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश महाजन ने कहा कि मोदी सरकार की जो ग़लत नितियां है। वह जो अपनी मनमर्जी से कर रही हैं। उस पर हम रोष रैली कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज तो एक ट्रेलर है, अगर इसको लेकर को सही निर्णय नहीं लिया गया तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी इससे भी बड़ा आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदार बीजेपी होगी।

यह इतिहास में पहली बार हुआ है- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कहा कि यह जो प्रजातंत्र की हत्या के लिए मोदी सरकार ने षड्यंत्र रचा है। इस निर्णय को लेकर देश के कोने-कोने में विरोध प्रदर्शन प्रकट किया जा रहा है। क्योकि यह प्रजातंत्र की हत्या है। यह इतिहास में पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बता दिया है कि वो चाहे सदन के अन्दर हो या बाहर। जो उनका इरादा है वो कभी नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा कि वो उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर कर रहे है पर वो माफी नहीं मांगेंगे।

ये भी पढ़े- Himachal News: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने की सीएम सुक्खू से मुलाकात, कहा- केंद्र ने सुनियोजित साजिश के तहत राहुल गांधी को निशाना बनाया

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox