Himachal weather: हिमाचल में मौसम में लगातार बदलाव जारी है। प्रदेश में शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होना का भी पूर्वनुमान लगाया जा रहा है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग केंद्र शिमला में प्रशासन को सतर्क कर दिया है। वहीं पर्यटकों और स्थानिय लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आने से मना किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में लगातार ये बदलाव आ रहे है। मौसम विभाग ने 3 अप्रैल तक मौसम खराब होने की आशंका जताई है।
मौसम की बेरुख़ी के चलते हो रहा किसानों का नुकसान
प्रदेश की राजधानी शिमला में हल्की बारिश हुई। वहीं राजगढ़ के साथ आस-पास के इलाकों में मुसलाधार बारिश हुई है। बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पूरा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गया। वहीं कुल्लू के क्षेत्रों में ओलावृष्टि देखने को मिली। बारिश और बर्फबारी के चलते किसानों और बागवानों को इसका खासा नुकसान हुआ है। मौसम की बेरूखी के चलते सेब ,आडू ,पलम ,खुमानी,आदि की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
प्रदेश में ये मार्ग है खुले
लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने कहा मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। दारचा शिंकुला मार्ग स्थानीय 4*4 वाहनों के लिए खुला है, लेकिन वाहनों की आवाजाही शुक्रवार 9.00 AM से 2.00 PM के बिच दारचा से जास्कर की तरफ होगी। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) स्थानीय सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।