Himachal News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा के खिलाफ आज सूरत की अदालत में याचिका दायर करेंगे। सूरत में अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे। राहुल गांधी के मामले को लेकर हिमाचल कांग्रेस भी कंधे से कंधा मिलाकर हर कदम में उनका साथ दे रही है। इसी क्रम में हिमाचल कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस को कानूनी प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है। न्यायालय द्वारा जब राहुल गांधी को सजा सुनाई गई थी उसके पश्चात 30 दिन का प्रावधान किया गया था जिसमें वे उच्च न्यायालय में अपील कर सकते थे ।
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने उन्हें समय दिया, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें समय ही नहीं दिया और 24 घंटे के भीतर ही उनकी सदस्यता हटा दी। उन्होंने कहा कि ये इस लिए हुआ है क्योंकि उन्हें (बीजेपी को) स्वयं ही न्यायपालिका पर विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई है।इस मामले में जिस तरह से सरकार व लोक सभा सचिवालय का दृष्टिकोण रहा है,उससे पूरे विश्व में देश के लोकतंत्र की किरकिरी हुई है। कांग्रेस को न्यायिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास है।
वहीं कांग्रेस विधायक राठौर ने सेब बागवानों की मांगों को लेकर कहा कि उनकी सरकार ने जो वादें किए हैं,उन्हें आशा है कि वह जल्द पूरे किए जायेंगे। यूनिवर्सल कार्टन के साथ तीन कानूनों को लेकर बागबानों की मांग पूरी होनी चाहिए। लीगल मेटोलॉजि एक्ट 2009, एपीएमसी एक्ट, गुड्स एंड पैसेंजर एक्ट दुर्भाग्य से लागू नही किए गए हैं। वह बागवानों की इन मांगों का समर्थन करते हैं। राठौर ने उम्मीद जताई कि सरकार किसान बागवानों की मांगों को पूरा करेगी।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: प्रियंका गांधी के साथ सूरत कोर्ट जाएंगे राहुल गांधी, जानिए कांग्रेस का प्लान