Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी है। प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच सोमवार को जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर हिमपात देखने को मिला। रोहतांग के साथ बारालाचा, कुंजुम दर्रा, शिंकुला दर्रा व जलोड़ी दर्रा के साथ अटल टनल रोहतांग के नॅार्थ व साउथ पोर्टल में बर्फबारी होने से लोगों की परेशानिया बढ़ गई हैं। प्रशासन ने सैलानियों व आम लोगों को संवेदनशील इलाकों में न जाने की सलाह दी है। प्रदेश की राजधानी शिमला समेत अन्य इलाकों में बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। छह अप्रैल तक मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में मौसम खराब रहने की संभावना है। प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में पांच और छह अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के कई हिस्सों के तापमान में बदलाव देखा गया। रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 0.2, कल्पा में 2.0, कुकुमसेरी में 2.3, मनाली में 6.0, शिमला में 7.2 और धर्मशाला में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 30.8, हमीरपुर 22.0, कांगड़ा 21.2, शिमला 11.7, धर्मशाला 19.0, मनाली 12.0 दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: हेमराज बैरवा ने हमीरपुर के उपायुक्त का संभाला पदभार, बोले- पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा