IPL 2023: आईपीएल 2023 का सातवां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हो रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाए हैं। गुजरात को 163 रन का लक्ष्य मिला है। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान ने कमाल की गेंदबादी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए । वहीं, दिल्ली के तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद पर 37 और उपकप्तान अक्षर पटेल ने 22 गेंद पर 36 रन बनाए
दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद पर 37 और उपकप्तान अक्षर पटेल ने 22 गेंद पर 36 रन बनाए। सरफराज खान 30 और अभिषेक पोरेल 20 रन बनाकर आउट हुए। 10 मे से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
मोहम्मद शमी और राशिद खान ने की कमाल की गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने कातिलाना गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ को दो सफलता मिली।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अमन हकीम खान, खलील अहमद, एनरिच नोर्त्जे।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।