Coronavirus in Himachal: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। प्रदेश में 30 दिनों के भीतर कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 192 से बढ़कर 1926 पहुंच गई है। 12 मार्च को प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 192 थी जो बुधवार 12 अप्रैल को 1926 हो गई। वहीं, प्रदेश में बुधवार को 414 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। हिमाचल में कोरोना की पॉजीटिविटी दर 7.7 फीसदी पहुंच गई है। एक सप्ताह में कोरोना से दस लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है। अस्पतालों में कोरोना की जांच करवाने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और सरकार दोनों अलर्ट पर हैं। प्रदेश के लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की सलाह दी गई है साथ ही अस्पतालों में बिना मास्क के जाने पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॅाकड्रिल किया जा रहा है साथ ही अस्पतालों की खामियों को भी परखा जा रहा है। कोरोना के लिए अस्पतालों को तैयार रहने की सलाह दी जा रही है।
प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 414 मामले दर्ज किए गए। वहीं, बिलासपुर में 39, चंबा में 21, हमीरपुर में 59, कांगड़ा में 114, किन्नौर में सात, कुल्लू में 15, लाहौल-स्पीति में दो, मंडी में 81, शिमला में 13, सिरमौर में 17, सोलन में 12 और ऊना में 34 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। प्रदेश में बुधवार को 5742 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।
इसे भी पढ़े- Himachal Weather: हिमाचल में 15 अप्रैल से बारिश होने की संभावना, प्रदेश के ऊना में दर्ज हुआ अधिकतम तापमान