होम / Himachal pradesh: हमीरपुर में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत, मिलेंगी ये सुविधाएं

Himachal pradesh: हमीरपुर में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत, मिलेंगी ये सुविधाएं

• LAST UPDATED : April 14, 2023

Himachal pradesh: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे के तहत हमीरपुर पहुंचे। यहां पर केंद्रीय मंत्री ने डिग्री कालेज हमीरपुर स्थित साई सेंटर में जुड्डो हाल, बेडीमेंटन कोर्ट और रेसलिंग हाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों साथ बेडीमेंटन और बॉक्सिंग खेल भी खेला। इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही हमीरपुर स्थित गौतम कालेज में आयोजित एक नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भी किया। बता दें कि यह शिविर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है ।

  • हिमाचल के हमीरपुर में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की हुई शुरुआत
  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की शुरुआत
  • इस मौके पर मौजूद रहे पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी

5वीं आर्थिक विश्वशक्ति बना भारत-अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से ही आज भारत 5वीं सर्वश्रेष्ठ आर्थिक विश्व शक्ति बना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके समर्थक दल इसलिए अनाप शनाप बयानबाजी पर उतारू हैं क्योंकि अब उनके अपने ही अस्तित्व पर ग्रहण लग गया है।

केंद्र सरकार ने बढ़ाया हिमाचल का खेल बजट

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के खेल बजट को केंद्र सरकार ने 960 करोड़ से बढ़ाकर 3397 करोड़ रुपए कर दिया है ताकि यहां के खिलाड़ियों को बेहतर खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत ही गई है,अब प्रदेश से भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरकर आगे आएंगे।

इसे भी पढ़े- Himachal Tourism: गर्मियों में भारी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना, कई होटलों में हो रही है एडवांस बुकिंग

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox