होम / Coronavirus: कोरोना का नया वेरिएंट XBB1.16 बच्चों के लिए है खतरनाक, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

Coronavirus: कोरोना का नया वेरिएंट XBB1.16 बच्चों के लिए है खतरनाक, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

• LAST UPDATED : April 14, 2023

Coronavirus: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.16 ने हाहाकार मचा रखा है। इस नए वेरिएंट का पहला मामला जनवरी में दर्ज किया गया था। भारत में बीते दिन कोरोना के नए वेरिएंटक के कई मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,109 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए वेरिएंट का असर बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा है। देश के कई इलाकों से 15 साल से कम उम्र वाले लोगों की बीमार होने की खबर सामने आ रही है।

  • कोरोना के नए वेरिएंट को न करें नजरअंदाज
  • कोरोना का नया वेरिएंट XBB1.16 बच्चों के लिए बेहद खतरनाक
  • देश में बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए 11,109 मामले

WHO ने जारी किया है आदेश

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने लोगों को आगाह किया है कि वह अपनी सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक ओमीक्रोन का यह म्यूटेंट स्‍ट्रेन हाइब्रिड इम्‍यूनिटी के बावजूद संक्रमित कर सकता है। ऐसे में वैक्सीन लगवाने के बाद भी बॉडी में वायरस आ जाए तो वैक्सीन भी इसे नहीं रोक पाएगी। इस वेरिएंट को लेकर कई रिसर्च हो रहे हैं ताकि यह भविष्य में गंभीर न हो सके।

बच्चों के लिए खतरनाक है नया वेरिएंट

नए वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट और डॉक्टरों का कहना है कि अगर किसी बच्चे को 2 या 3 दिन से बुखार हो रहा हो तो इसे सामान्य फ्लू समझने की गलती न करें। यह कोरोना का नया वेरिएंट भी हो सकता है। पेट मे दर्द या सांस लेने की तकलीफ होने पर बच्चे का तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं। बच्चों में ऑक्सीजन की मात्रा को बनाए रखना सुनिश्चित करें साथ ही काढ़ा बनाकर पिएं।

इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: हमीरपुर में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत, मिलेंगी ये सुविधाएं

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox