Coronavirus: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.16 ने हाहाकार मचा रखा है। इस नए वेरिएंट का पहला मामला जनवरी में दर्ज किया गया था। भारत में बीते दिन कोरोना के नए वेरिएंटक के कई मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,109 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए वेरिएंट का असर बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा है। देश के कई इलाकों से 15 साल से कम उम्र वाले लोगों की बीमार होने की खबर सामने आ रही है।
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने लोगों को आगाह किया है कि वह अपनी सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक ओमीक्रोन का यह म्यूटेंट स्ट्रेन हाइब्रिड इम्यूनिटी के बावजूद संक्रमित कर सकता है। ऐसे में वैक्सीन लगवाने के बाद भी बॉडी में वायरस आ जाए तो वैक्सीन भी इसे नहीं रोक पाएगी। इस वेरिएंट को लेकर कई रिसर्च हो रहे हैं ताकि यह भविष्य में गंभीर न हो सके।
नए वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट और डॉक्टरों का कहना है कि अगर किसी बच्चे को 2 या 3 दिन से बुखार हो रहा हो तो इसे सामान्य फ्लू समझने की गलती न करें। यह कोरोना का नया वेरिएंट भी हो सकता है। पेट मे दर्द या सांस लेने की तकलीफ होने पर बच्चे का तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं। बच्चों में ऑक्सीजन की मात्रा को बनाए रखना सुनिश्चित करें साथ ही काढ़ा बनाकर पिएं।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: हमीरपुर में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत, मिलेंगी ये सुविधाएं