होम / Himachal pradesh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर तैयारी शुरू, कार्यक्रम में कोरोना जांच जरूरी

Himachal pradesh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर तैयारी शुरू, कार्यक्रम में कोरोना जांच जरूरी

• LAST UPDATED : April 16, 2023

Himachal pradesh: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 से 20 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आएंगी। राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू पहली बार शिमला आएंगी। 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सरकार और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटी है। वहीं दौरे को देखते हुए शिमला में आईजीएमसी प्रबंधन ने वीआईपी कमरा नंबर 633, 634 और 635 को रिजर्व कर दिया है। इसके साथ ही आईजीएमसी प्रिंसिपल की अध्यक्षता में मेडिसन, कार्डियोलॉजी, सर्जरी, नेत्र और ईएनटी विभाग समेत मेडिकल की एक टीम तैयार कर दी गई है।

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिन के दौरे पर हिमाचल आएंगी
  • 18 से 20 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति
  • शिमला में आईजीएमसी प्रबंधन ने रिजर्व किया वार्ड

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य

19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा, तभी कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यक्रम में एंट्री मिल सकेगी। आपको बता दें कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए लोग ही शामिल हो सकेंगे। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शामिल होंगे।

कड़ी सुरक्षा का किया जाएगा प्रबंध

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मानित विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 200 से बढ़कर 211 हो गई है। इनमें 111 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 100 को पीएचडी की उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। इन सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए तभी एंट्री दी जाएगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा है। इस दौरान शिमला के रूट में भी बदलाव किया जाएगा साथ ही भारी सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।

इसे भी पढ़े- Bilaspur: आरटीआई में हुआ खुलासा, किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के लिए इन जिलों में परिवर्तित भूमि में केंद्र का नाम नहीं

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox