Himachal News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शैक्षणिक क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर एस.डी.एम. शिमला के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर शिमला जिला के संयोजक समीर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकारों ने प्रदेश में लंबे समय से छात्र संघ चुनाव पर बैनर लगाकर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन किया है जिस कारण शिक्षा जगत में विभिन्न प्रकार की खामियां एवं समस्याएं उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन या समस्याएं और गंभीर होती रही है।
समीर ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्थापित विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्थाई कुलपति नहीं है, बहुत से विश्वविद्यालय अस्थाई कुलपतियों के माध्यम से चले हुए हैं । विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति का ना होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अपने ERP सिस्टम को लेकर चर्चित है, विश्विद्यालय के ERP सिस्टम की खामियों के कारण प्रदेश में परीक्षा एव परिणाम स्थिति चरमराई हुई है। जिस कारण प्रदेश के सभी विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में हो रहा है।
ये है मुद्दे –
1.छात्र संघ चुनाव को शीघ्र बहाल किया जाए।
ये भी पढ़ें- Shimla fire: शिमला में एसपी-सीएम सिक्योरिटी के सरकारी आवास में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान