SRH vs MI: आईपीएल के 16 वे सीजन का आज 25 वा मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कई मायनों में रोचक रहने वाला है। पहले तो दोनों ही टीमों को आपने शुरूआती 2 मैचों में हार का सामना करना पढ़ा है। लेकिन, दोनों टीमों के लिए राहत की बात ये है कि इस समय मुंबई और हैदराबद जीत के क्रम पर चल रही हैं।
इस मुकाबले को लेकर एक तरफ मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का फॉर्म वापिस लौट आया है। पीछले मैच में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 25 गेंदों में 43 रन की काफी अच्छी पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ मुंबई की समस्या अपने तेज गेंदबाजों को लेकर है। मुंबई का कोई भी तेज गेंदबाज इस सीजन में लय में नहीं दिख रहा है।
उधर, गेंदबाजी में हैदराबाद के लिए कई खास गेंदबाज रहेंगे। लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। वह अब तक 6 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद भी उनके साथ अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में भी हैदराबाद के पास उमरान मलिक, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और मार्को जेंसेन जैसे विकल्प मौजूद हैं।
वहीं बल्लेबाजी में भी सनराइजर्स की तरफ से हैरी ब्रूक इस वक्त ऐसा तुफान है जो सामने वाली टीम के लिए खतरनाक साबित होंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबादः हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।
मुंबई इंडियंसः ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, डुआन यानसेन/जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, राइली मेरिडिथ।
ये भी पढ़ें- RCB vs CSK Live: चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट और धोनी आमने-सामने, बेंगलुरु ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला