Corona in Himachal: हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही सपैंल से प्रदेश में कोरोना मरीजों के एक्टिव केस में भी बढ़तरी हो रही है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा 18 अप्रैल को प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत 315 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 5719लोगों के सैंपल लिए थे। हिमाचल में 485 लोगों के ठीक होने से कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1672 रह गई है। प्रदेश के 25 अस्पतालों में मरीज उपचाराधीन हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4212 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है।
जिला हमीरपुर में 78, कांगड़ा 73, मंडी 66, बिलासपुर 38, चंबा 23, शिमला और सिरमौर 21-21, सोलन 18, कुल्लू 15, ऊना 14, लाहौल स्पीति दो और किन्नौर में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अस्पतालों में बीमारी से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। जिलों के अस्पतालों में मास्क, सैनिटाइजर व दवाइयां भेजी गई हैं।
मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव होने से वे बीते दिन प्रदेश में विश्वविद्यालय के दिक्षांत समाहरों में शामिल नहीं हो पाए नेता प्रतिपक्ष आइसोलेट हो गए हैं। उनका कोविड टेस्ट राष्ट्रपति से भेंट से पहले किया गया था। उनकी रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद अब वह राष्ट्रपति से नहीं मिल पाएंगे।
ये भी पढ़ें-Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का मजाज बदला, ऑरेंज अलर्ट के बीच लाहौल स्पीति में बर्फबारी