RR vs LSG: आईपीएल 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान के बीच हुआ। इस मुकाबलें में लखनउ ने राजस्थान को 10 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 144 रन ही बना सकी।
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कम स्कोर के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 154 रन बनाए थे। काइल मेयर्स ने 42 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए थे।
बता दे कि जवाब में एक वक्त राजस्थान की टीम ने 1 विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए थे। जिसके बाद राजस्थान के विकेट लगातार गेरते रहे और टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 144 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ में सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए। उन्होंने टीम के लिए 44 रन बनाए। इसके अलावा जोस बटलर ने 40 रन की पारी खेली। आवेश खान ने आखिरी ओवर में 2 विकेट झटके।
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: जे बटलर, वाई जायसवाल, एस सैमसन (c/wk), आर पराग, डी ज्यूरेल, एस हेटमेयर, आर अश्विन, टी बोल्ट, वाई चहल, एस शर्मा, जे होल्डर
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: के एल राहुल (सी), के मेयर, एन पूरन (डब्ल्यूके), डी हुड्डा, एम स्टोइनिस, के पांड्या, ए बडोनी, वाई सिंह, आर बिश्नोई, ए खान, नवीन-उल-हक