India news (इंडिया न्यूज़), Coronavirus Update, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 231 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। जिस व्यक्ति की कोरोना से मौत हुए उसकी उम्र 40 वर्ष थी और वह मंडी जिले का रहने वाला था। गुरुवार को प्रदेश में 3,847 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 231 मामले दर्ज किए गए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,717 रह गई है। कोरोना के 23 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, जिला कांगड़ा में 43, मंडी 39, हमीरपुर 26, बिलासपुर 24, कुल्लू और शिमला 17-17, चंबा और सिरमौर 15-15, सोलन और ऊना 14- 14, लाहौल-स्पीति चार और किन्नौर में तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई।
इसे भी पढ़े- IPL 2023: हिमाचल के धर्मशाला में खेले जाने वाले आईपीएल मेचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू