India news (इंडिया न्यूज़), Eid ul fitr, नाहन: आज देश भर में ईद उल फितर का त्योहार बढ़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में कमेटी मैदान में ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर समाज सहित देश की सलामती को लेकर दुआएं मांगी गईं। कमेटी मैदान में जामा मस्जिद कच्चा टैंक मौलाना अब्दुल रऊफ की अगुवाई में ईद की नमाज अदा की गई। जिसमें भरी संख्या में मुस्लिम लोगों ने भाग लिया और एकसाथ नमाज अदा की।
ईद के इस मौके पर मौलाना अब्दुल रउफ ने बताया कि पूरे एक महीने तक लोगों ने रोजे रखे और आज यह मुबारक दिन आया है इसपर सभी लोग देश की सलामती की दुआ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत मुबारक दिन है और इस दिन दान किया जाता है। आज सभी मुस्लिमों ने ईद की नमाज अदा करके देश में आपसी भाईचारे के लिए दुआ की।
विधायक नाहन अजय सोलंकी भी ईद की नमाज में शामिल हुए और उन्होंने भी सभी से समाज में आपसी भाई चारे को सुदृढ़ करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर सभी लोग आपसी भाईचारे को मजबूत करें ताकि हमारा देश और समाज देश की तरक्की के लिए आगे बढ़े।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: डिप्टी सीएम पहुंचे ऑस्ट्रिया, रोप-वे ट्रांसपोर्ट की जानेंगे बारिकियां