MI vs PBKS: आईपीएल 2023 के 31वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब ने मुंबई इंडियंस की टीम को इस मैच 13 रनों से हरा दिया है। मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकटों में 201 रन बना पाई। इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीत कर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पंजाब नें खेल की शुरूआत काफी शानदार की और मैच की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 214 रन बनाए है।
अच्छा खेले मुंबई के खिलाड़ी
मुंबई की टीम की तरफ से कैमरन डोनाल्ड ग्रीन ने एक शानदार पारी खेली। कैमरन डोनाल्ड ने 43 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। वहीं मैच में सूर्य कुमार यादव मे एक तुफानी पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर टीम को लगभग जीत के दरवाजे पर ला कर खड़ा कर दिया। वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी काफी अच्छा देखने को मिला। उन्होंने 27 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली।
अर्शदीप सिंह की कमाल की गेंदबाजी
उधर पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आज कमाल दिखा दिया ने इस मैच में 4 विकेट लिए। आखरी ओवर में तो उन्होंने अपना कमाल दिखाते हुए लगातार दो विकेट चटकाए। उनके लगावा टीम की ओर से कई गेंदबाज काफी मंहगे साबित हुए। गेंदबाज नैथन एलिस काफी मंहगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 44 रन दिए। हालांकि इस मैच में उन से भी ज्यादा रन टीम के कप्तान सैम करन ने दिए, उन्होंने अपने 3 ओवरों में 41 रन दिए। वहीं इसके अलावा राहुल चौहार ने भी रन लुटाने में कमी नहीं रखी उन्होंने अपने 4 ओवरों में 42 रन दिए।
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ।