India News(इंडिया न्यूज़) MC Shimla Elections: शिमला नगर निगम चुनाव कांग्रेस प्रबंधन कमेटी ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को जिन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा से पूरा करने को कहा हैं। कमेटी के अध्यक्ष शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चुनाव के लिये बनाई गई बिभिन्न समितियों की समीक्षा करते हुए सभी नेताओं से फील्ड में जुटने को कहा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पिछले कल से चुनाव प्रचार में जुट गई है जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के चुनाव प्रचार को जल्द ही अंतिम रूप दिया जा रहा हैं।
रोहित ठाकुर ने कहा कि सभी मंत्रियों व मुख्य संसदीय सचिवों सहित सभी विधायकों को चुनाव प्रचार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं। रोहित ठाकुर ने शिमला नगर निगम के सभी वार्डो में चुनाव सूचना कक्ष स्थापित करने को कहा जिससे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में इस पूरे चुनाव का सूचना केंद्र, शिकायत, नियंत्रण, विधि व वार रूम पहले ही स्थापित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि चुनाव से सम्बंधित किसी भी समस्या या शिकायत के लिए सीधे कांग्रेस मुख्यालय में किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता हैं।
बैठक में रोहित ठाकुर के अतिरिक्त कांग्रेस महासचिव सगंठन रजनीश किमटा,सीपीएम मोहन लाल ब्राक्टा ,राम कुमार,नंद लाल,हरभजन सिंह भज्जी,आदर्श सूद,महेश्वर चौहान, अमित पाल सिंह,यशवंत छाजटा,देवेंद्र बुशेहरी,विनीत गौतम,डॉ राजेश शर्मा,अतुल शर्मा,सोहन लाल,सुशांत कपरेट,चिरंजी लाल,नरेंद्र कटारिया,मनोज कुमार,जैनी प्रेम,संदीप कुमार,प्रदीप वर्मा व तरुण पाठक उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- MC Elections Shimla: बीजेपी आज जारी करेगी नगर निगम शिमला चुनाव के लिए घोषणा पत्र