होम / MC Shimla Elections: जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना, कहा- स्मार्ट सिटी केंन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की देन

MC Shimla Elections: जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना, कहा- स्मार्ट सिटी केंन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की देन

• LAST UPDATED : April 26, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal: (MC Shimla Elections) शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जनता के सामने जारी किया। कांग्रेस ने हिमाचल विधानसभा की तर्ज पर शिमला के चुनाव में जनता को गारंटियों दि। कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद नेता प्रतिपक्ष और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में निशाना साधा है।

कांग्रेस ने 2022 में झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथीयाई- सीएम

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जिस छलावे के साथ 2022 में झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथीयाई है, उसी छलावे का प्रयोग नगर निगम चुनाव में जीत के लिए किया जा रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि स्मार्ट सिटी बीजेपी की मोदी सरकार की देन है, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिन चीजों को छापा है, केंद्र की सरकार के द्वारा उन सभी कामों के स्मार्ट सिटी और अमृत काल मिशन के द्वारा किया जा रहा है।

कांग्रेस के छलावे में शिमला की जनता नहीं आएगी- सीएम

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ये ढिंडोरा पीठ रखा है कि हमारा खजाना खाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीन छलावे के साथ शिमला नगर निगम चुनाव में उतरी है, शिमला की जनता उसको समझती है और वो इस छलावे में नहीं आने वाली हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी निगम क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र सरकार से अच्छा धन उपलब्ध करवाएंगी और शिमला के विकास की रफ्तार को और तेजी से आगे ले जाएगी।

ये भी पढ़ें- MC Shimla Elections: शिमला नगर निगम में बीजेपी के प्रचार के लिए उतरे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस की तैयारियां भी पूरी

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox