India News(इंडिया न्यूज़) RCB vs KKR: आईपीएल का 36 वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बैंगलोर की टीम की तरफ से कप्तानी करते हुए वीराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। केकेआर के लिए ये मैच कई तरह से चैलेंजिंग साबित होने वाला है। लगातार कई मैचों में हार के बाद केकेआर के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपनी टीम को जीत की पटरी की तरह उतारने की मशक्कत करनी होगी।
उधर, आरसीबी की टीम अपने जीत के क्रम को लगातार जारी रखने की कोशिश में रहेगी। अपने होम ग्राउड चिन्नास्वामी में ये मैच जीतना एक तरह से आसान हो सकता है। हालांकि, केकेआर के खिलाड़ी रिंकू शर्मा अच्छे फॉर्म में है, जो आरसीबी की टीम पर अकेले ही भारी पड़ने की काबिलियत रखते है। वहीं आरसीबी के लगभग सभी बल्लेबाज अपने हर मुकाबले में अच्छी पारिया खेलते नजर आ रहे है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजे, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मनदीप सिंह, लिटन दास, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा और कुलवंत खेजरोलिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वनिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, डेविड विली और हर्षल पटेल। इम्पैक्ट प्लेयर : फाफ डु प्लेसिस, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाशदीप और अनुज रावत।