होम / MC shimla election: शिमला में जयराम ठाकुर का प्रचार, कहा- अगर कोई पार्टी धरातल पर चुनाव लड़ रही है तो वह है बीजेपी

MC shimla election: शिमला में जयराम ठाकुर का प्रचार, कहा- अगर कोई पार्टी धरातल पर चुनाव लड़ रही है तो वह है बीजेपी

• LAST UPDATED : April 27, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MC shimla election: बीजेपी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में धुआंधार प्रचार किया इस दौरान इंजन घर में प्राचार के दौरान उन्होंने कहा अगर इन नगर निगम चुनावों में कोई प्रचार कर रहा है तो असल में बीजेपी कर रही है, हमारे कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर संपर्क किया है और छोटी बड़ी बैठकों के माध्यम से जनता तक अपना विचार पहुंचाया है उन्होंने कहा केवल मात्र ध्यान भटकाकर कांग्रेस के नेता जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं पर जनता इस बार भ्रमित नहीं होंगी। कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा सत्ता में बैठते ही सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव बड़ा हो या छोटा बीजेपी उसको धरातल पर लड़ती है ना कि कांग्रेस की तरह हवा हवाई तरीके से लड़ेगी।

शिमला में बीजेपी को जनता का भरपूर साथ प्राप्त होगा

इस बार नगर निगम शिमला में बीजेपी को जनता का भरपूर साथ प्राप्त होने जा रहा है और जनता के आशीर्वाद से हमें पूर्ण विश्वास है कि एक बार फिर नगर निगम शिमला में भाजपा अपना परचम लहराएगी । उन्होने कहा भाजपा नगर निगम में आते ही खतरनाक पेड़ों को समयबद्ध ढंग से हटाने का अधिकार नगर निगम में लाएगी। उन्होंने शिमला की जनता से कहा कि हमारी सरकार ने बिजली के मीटरों को बिना एनओसी के मीटर लगाने का निणर्य लेकर लाखों लोगों को सुविधा दी है, उसी आधार पर पानी के मीटरों के लिए भी एनओसी नहीं होगा।

एक दुकान एक युनिट की व्यवस्था लागू होगी-जयराम

उन्होंने कहा कि दुकानों के लाइसेंस की फीस की विशमताओं को समाप्त करेंगे एवं एक दुकान एक युनिट की व्यवस्था लागू होगी और एक ही लाइसेंस होगा।नशामुक्ति के खिलाफ जन आन्दोलन चलायेंगे तथा शिमला की जनता को जागरूक भी करेंगे। हर वार्ड के हर मुहल्ले में ‘ओपन जिम’ लगायेंगे जिससे समाज के हर वर्ग को स्वस्थ व सुदृढ़ बनाएंगे।

अपराधों पर नजर के लिए लाएगें सीसीटीवी कैमरें- जयराम

उन्होंने बताया कि सारे नगर निगम क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के अन्तगर्त लायेंगे, जिससे अपराधों पर नजर रखी जायेगी व अपराधियों को पकड़ कर कानून के शिकंजे में लायेंगे। इसके अलावा आवारा कुत्तों व बंदरों के बढ़ते मामलों व इनके आक्रमक होने से जनता को आ रही परेशानी को दूर करने के लिये एक टास्क फोर्स बनायेंगे जो वतर्मान व्यवस्था में परिवतर्न कर ठोस उपाय करेंगे। एनजीओ व अन्य सामाजिक संस्थाओं को षामिल करेंगे।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox