India news (इंडिया न्यूज़), Drug Testing Laboratory: हिमाचल प्रदेश के बद्दी में प्रथम दवा परीक्षण प्रयोगशाला का कार्य मई में पूरा होने की उम्मीद है। यहां पर दवा बनाने के लिए मॉड्न् तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, जिससे टाइम में बचत होगी और बहुत ज्लद रिजल्ट मिलेगा। ये होने से उन लोगों को दूसरे राज्यों में दवाओं की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। 35 करोड़ रुपये लगाए जा रहे है इस दवा परीक्षण प्रयोगशाला पर, जहां प्रति माह 450 दवाओं का परीक्षण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह पर 1 साल में पांच हजार से ज्यादा दवाइयों की जाँच होगी।
बता दें कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में लगभग 600 फार्मा है, जो उद्योग क्रियान्वित हैं। देश में लगभग 35 प्रतिशत दवाओं का निर्माण इन ही उद्योगों पे होता है। वहीं हिमाचल प्रदेश में यह पहली दवाओं का परीक्षण करने वाली प्रयोगशाला होगी। इसके शुरू होने से दवाओं की क्वालिटी में फारक आ जाएगा और उसके सैंपलों की जांच ज्लदी से होगी। फिर वहा के रहने वालें लोगों को जाँच के लिए कही ओर नही जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Benefits of Makhana: सुबह खाली पेट मखाने का सेवन हो सकता है बेहद फायदेमंद, जानिए कैसे…….