India news: (इंडिया न्यूज़), Coronavirus in Himachal, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में बीते दिनों कोरोना के 127 नए मामलों की पुष्टि की गई। वहीं गुरुवार को 3,323 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1062 रह गई है। अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित 17 मरीजों का इलाज चल रहा है।
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों कोरोना के 127 मामले दर्ज किए गए। वहीं प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोरोना के 32 मामले, मंडी 16, सिरमौर 15, शिमला 14, ऊना 10, सोलन नौ, बिलासपुर और हमीरपुर आठ-आठ, चंबा सात, किन्नौर और कुल्लू चार-चार लोगों की पुष्टि हुई।
प्रदेश में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई थी। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सरकार अलर्ट मोड में आ गई थी। प्रदेश के लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की सलाह दी गई थी, हालांकि इन दिनों कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को अब भी कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।
इसे भी पढ़े- Adani Group: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद पहली बार बैंको का अडानी ग्रुप (Adani Group) पर भरोसा, कर्ज देने के लिए तैयार