होम / ABVP: एबीवीपी (ABVP) ने Shimla के चिखर स्कूल में भोजन बनाने वाली महिला के साथ जातीय भेदभाव को बताया शर्मनाक

ABVP: एबीवीपी (ABVP) ने Shimla के चिखर स्कूल में भोजन बनाने वाली महिला के साथ जातीय भेदभाव को बताया शर्मनाक

• LAST UPDATED : April 28, 2023

India news: (इंडिया न्यूज़), ABVP, शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के चिखर स्कूल में मिड–डे–मील बनाने वाली महिला कर्मचारी के साथ जाति आधारित भेदभाव को ABVP ने बेहद शर्मनाक बताया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आपने स्थापना काल से ही समाज हित और राष्ट्रीय हित में काम करती आई है। समय समय पर विद्यार्थी परिषद ने समाज में फैल रही कुरीतियों के विरोध में अपनी आवाज़ बुलंद की है और महिला अधिकारों के लिए हमेशा आवाज़ उठाई है।

जाति भेदभाव प्रदेश को कर रहा खोखला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समरस समाज का निर्माण करने के लिए प्रयासरत है। हिमाचल प्रदेश जो देश भर में साक्षरता दर में दूसरे स्थान पर होने का दावा करता है वहीं इसकी राजधानी शिमला के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मिल बनाने वाली महिला कर्मचारी के साथ जाति के आधार पर भेदभाव जैसा मामला समाज के सामने आता है। ऐसी रूढ़िवादी धारणाएं प्रदेश को खोखला करने का काम कर रही है।

50 फीसदी विद्यार्थी नहीं करते हैं भोजन

हिमाचल की राजधानी शिमला के चिखर स्कूल मे एक अनुसूचित जाति से संबध रखने वाली महिला को बतौर मिड डे मील कर्मी नियुक्त किया गया। स्कूल में इस बात पर विवाद उत्पन्न होना अति शर्मनाक विषय है। स्कूल के 40 विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थी ही महिला द्वारा बनाया गया भोजन लेते हैं बाकी 20 विद्यार्थी स्कूल में दोपहर भोजन नहीं करते। स्कूल में अप्पर प्राइमरी में 2 मिड डे मील कर्मी है। जब दूसरे कर्मी द्वारा भोजन तैयार किया जाता है तो सभी विद्यार्थी स्कूल में ही भोजन करते हैं।

प्रदेश सहमंत्री नैंसी अटल का कहना है कि दोपहर के भोजन के लिए बच्चों को जातीय आधार पर अलग बैठाया जाता है, जो कि स्वीकार्य नहीं है। स्थानीय लोगों की माने तो प्राइमरी स्कूल में भी यही व्यवस्था है। विद्यार्थी परिषद् का ये मानना है की इस तरह के व्यवहार से स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों में गलत संदेश जा रहा है, उनकी मानसिकता पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। विद्यार्थियों को विद्यालय में एकता का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए न कि जातिवाद का पाठ।

इसे भी पढ़े- Shahrukh Khan: शाहरुख ने अमिताभ पर कसा तंज, ऑन कैमरा कही ये बात जिसके लिए बाद में मांगनी पड़ी माफी

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox