India news: (इंडिया न्यूज़), MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग जारी है और दोनों ही दल नगर निगम में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। आज शिमाल में प्रचार करते हुए प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर निशाना साधा। सीएम सुक्खू ने कहा ने इस मौके पर कहा कि शिमला के विकास के लिए सरकार ने पुरी योजना बनाई है लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी दिया जायेगा और कंजेशन को कम करने के लिए सरकार ने कार्ययोजना बना ली है लोग भाजपा के झूठे वादों में नहीं आने वाले हैं।
कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर नगर निगम शिमला में दो तिहाई से कांग्रेस की जीत का दावा किया है और कहा कि पिछले पांच में भाजपा शासित नगर निगम कोई विकास नहीं हुआ और शिमला कंकरीट का जंगल बन गया। राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिमला के पुराने वैभव और सौदांर्य को लौटाने के लिए काम करेगी। शिमला में पानी, पार्किंग, ट्रांसपोटेशन की दशा को ठीक करने के लिए सरकार ने योजना बना ली है। राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा नगर निगम शिमला के चुनाव को मोदी के चेहरे के दम पर जीतने का सोच रही है शहर में मोदी के बडे़-बडे़ पोस्टर लगाएं गए हैं। ट्रिपल इंजन की बात करनी वाली भाजपा सरकार में शिमला के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ।
वहीं अनुराग ठाकुर द्वारा बीते दिन शिमला में बनने वाले रोपवे के प्रॉजेक्ट को केंद्र सरकार की देन बताने पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा शिमला रोपवे को अपना संकल्प कह सकती है लेकिन इसे आगे बढ़ाने का कार्य कांग्रेस सरकार ने किया है जो पिछले पांच साल में भाजपा सरकार ने नहीं किया। शिमला में स्वच्छ पानी पार्किंग और ट्रांसपोर्टेशन के लिए कांग्रेस सरकार काम कर रही है और अगले महीने शिमला में 20 नई इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएंगी। शिमला के विकास को कांग्रेस सरकार आगे बढ़ाएगी और नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा होगा।