India news (इंडिया न्यूज़), Himachal corona updates, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 119 मामलों की पुष्टि की गई। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1136 हो गई है। प्रदेश के अस्पतालों में बीते दिनों कोरोना के 2,987 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई थी। हालांकि इन दिनों कोरोना में मामलों में कमी देखी जा रही है।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 119 मामले दर्ज किए गए। वहीं, प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोरोना के 25 मामले, चंबा 23, मंडी 21, सिरमौर 13, कुल्लू और शिमला नौ- नौ, बिलासपुर आठ, सोलन चार, ऊना तीन, हमीरपुर और किन्नौर में दो-दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।
इसे भी पढ़े- Himachal Weather: हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट, कुल्लू में हुई ओलावृष्टि