इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
5G Network in India Date भारत में 2जी, 3जी, 4जी के बाद अब 5जी सर्विस शुरू होने वली है। रिपोर्ट्स की माने तो भारत में ये सर्विस 15 अगस्त से शुरू करने की तैयारी हो रही। दूरसंचार विभाग तेजी से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है। विभाग ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़ी शर्तों के बारे में अनुशंसा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ मार्च 2022 के पहले सिफारिशें सौंपने का भी अनुरोध किया है।
मिली खबर के अनुसार ट्राई के सचिव को लिखे पत्र में विभाग ने कहा, 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की दरों एवं शर्तों के बारे में अनुशंसा जल्द दी जाए। दूरसंचार विभाग ने ट्राई से मार्च 2022 के पहले अपनी अनुशंसाएं सौंपने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इसे जल्द-से-जल्द पूरा किया जाए। इसकी हुई नीलामी के दौरान 526-698 मेगाहर्ट्ज और मिलीमीटर बैंड जैसी नई फ्रीक्वेंसी के लिए मानदंड तय किए जा रहे हैं। (5G Network in India Date)
इसके अलावा 700 मेगाहर्ट्ज, 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500 और 3300-3670 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए भी बोली लगाई जाएंगी। इसके बाद कंपनी अपनी सर्विस को लास्ट टचउप देने में लग गया है। अब हमें 5जी सर्विस मार्च के महीने में प्रयोग करने को मिल जाएगी।
Read More: Chandigarh News: अतिक्रमण लगी 11 रेहडिया को किया गया जब्त
Read More : Pension News himachal Pradesh: प्रदेश में 1.73 लाख पेंशनर्ज की बढ़ सकती है पेंशन, अब 9000 रुपए होगी नई पेंशन