India News(इंडिया न्यूज़) शिमला: (MC Shimla Election) शिमला नगर निगम के चुनाव समाप्त हो गए , लेकिन पार्टियों के बीच ईवीएम को लेकर गड़बड़ी पर आरोप प्रत्यारोप जारी हैं। अब बीजेपी ईवीएम को लेकर उठाए गए सावल में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का जवाब आया है। सांसद प्रतिभा सिंह ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा है कि नगर निगम शिमला के चुनावों में अपनी संभावित हार देख कर वह कांग्रेस सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से शिमला नगर निगम में आ रही है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को पूरी तरह नकार दिया है, इसलिए उसे न तो कांग्रेस पर ही और न ही सरकार पर कोई बेबुनियाद आरोप लगाने चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उन बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी पूरी तरह हताशा में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व बीजेपी सरकार ने अपनी हार के डर से सोची समझी रणनीति के तहत शिमला नगर निगम चुनावों को समय पर नही करवाया ,इस बजह से शिमला शहर के लोगों को चुनी हुई नगर निगम से महरूम रहना पड़ा। समय पर चुनाव न करवाने के लिए बीजेपी को शिमला के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
मालूम हो कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश में नगर निगम शिमल के लिए चुनाव संपन्न हो गया, लेकिन बीजेपी की तरफ से ईवीएम को लेकर सवाल उठाया गया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कंगनाधर और छोटा शिमला में पार्टी प्रत्याशियों और चुनाव चिन्ह का प्लेसमेंट बदलने की शिकायत की है। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने बीजेपी की शिकायत को खारिज कर दिया है।