India News(इंडिया न्यूज़) PBKS v/s MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का आज 46वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। मुंबई ने इस मैच में 18.4 गेंदों में ही 4 विकेटों के नुकसान में जीत हासिल कि है। वहीं मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । वहीं बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन की पारी खेली। वहीं आईपीएल के सीजन में 200 रनों से ज्यादा लक्ष्य इस बार टीम आसनी से प्राप्त करती दिख रही है।
मालूम हो कि ये सीजन मुंबई के लिए कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई ने अपने 9 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की है। शुरूआती मैचों में मुंबई को लगातार हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अगर इस मैच में मुंबई की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टिम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने आज मैच में एक खास और तुफानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। वहीं सूर्य कुमार यादव ने भी टिम के लिए तुफानी पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। वहीं तीलक वर्मा ने 26 रन बनाए। इसमें इन्होंने 3 ताबड़तोड़ छक्के लगाए।
उधर, आज इस मैच में पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज अर्शदिप सिंह काफी अधिक महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने ओवरो में 66 रन दिए। हालाकि उन्होंने इस दौरान एक विकेट भी लिया। इसके अलावा टीम के कोई भी गेंदबाज आज पंजाब की तरह से खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। मंबई का विकेट ना गिरने के चलते ही टीम को इतने बढे स्कोर को चेस करने में आसानी हुई।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, नाथन एलिस, ऋषि धवन।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अरशद खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर और आकाश मेधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : टी स्टब्स, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नेहल वाधेरा और अर्जुन तेंदुलकर।