India news (इंडिया न्यूज़), HRTC, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश सरकार के सामने कई चुनौतियां आ रही हैं। HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि 7 मई से HRTC की बसों की रात्रि सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। यूनियन ने कहा कि अगर उन्हें 41 महीने का ओवर टाइम नहीं मिला तो वे रात्रि में बसे चलाना बंद कर देंगे। हिमाचल प्रदेश में HRTC की बसों को लाइफ लाइन माना जाता है। गांव को शहर से जोड़ने में बसों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में बसों की रात्रि सेवाएं बंद होने से लाखों लोगों को परेशानी होगी।
ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि उन्हें 41 महीने से ओवर टाइम नहीं दिया गया है। सरकार की तरफ से ड्राइवर-कंडक्टर को 65 करोड़ से अधिक रुपए देना अभी बाकी है। इसके अलावा ड्राइवरों को डीए और एरियर भी वक्त से नहीं दिया जा रहा है। मान सिंह ने कहा कि 10 अप्रैल को बातचीत के लिए समन भेजा गया था जिस पर कोई जवाब नहीं मिला। अगर 6 मई तक कोई निगम प्रबंधन व सरकार की तरफ से वार्ता नहीं की जाएगी तो बसों का रात्रि चालक-परिचालक बंद कर दिया जाएगा। जब ड्राइवरों को एडवांस दिया जाएगा तभी बसों का रात्रि संचालन होगा।
ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि ओवर टाइम को जल्द से जल्द जारी करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा महगांई के इस दौर में ड्राइवर-कंडक्टर को 15 हजार रुपए महीने मिल रहे हैं जिसमें उन्हें अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। ड्राइवर-कंडक्टर रात में अपनी जेब से पैसे खर्च करके जाना पड़ता है, सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं दी जा रही है। उन्होंने मांग उठाई है कि जल्द से जल्द 41 महीने का ओवर टाइम जारी किया जाए, अन्यथा आने वाले समय में प्रदेश की जनता को परेशानियों का सामना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़े- Shimla News: सुप्रीम कोर्ट ने दिए मजबूर बेसहारा बच्चों के लिए…