होम / PGI Satellite Center: ऊना में बनने वाले पीजीआई सैटेलाइट सेंटर को मिली केंद्र की मंजूरी, ये जिले होंगे लाभान्वित

PGI Satellite Center: ऊना में बनने वाले पीजीआई सैटेलाइट सेंटर को मिली केंद्र की मंजूरी, ये जिले होंगे लाभान्वित

• LAST UPDATED : May 4, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), PGI Satellite Center, ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर (PGI Satellite Center) बनाने प्लान प्रस्तावित था। जिसे केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना को मंजूरी मिलने से कई समस्याएं दूर हो गई हैं। प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने इस मामले को मजबूती से केंद्र सरकार के समक्ष रखा था और इसके निर्माण में तेजी लाने और इस परियोजना को मंजूरी देने का आग्रह किया था। सीएम ने कहा कि पीजीआई सैटेलाइट सेंटर (PGI Satellite Center) के निर्माण होने से ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

  • हिमाचल के ऊना में बनेगा पीजीआई सैटेलाइट सेंटर
  • पीजीआई सैटेलाइट सेंटर के निर्माण को केंद्र ने दी मंजूरी
  • प्रदेश के ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर जिले के लोग होंगे लाभान्वित
2018 में हुआ था शिलान्यास
प्रदेश के सीएम सुक्खू ने बताया कि इस सेंटर का शिलान्यास मार्च, 2018 में ही हो गया था, लेकिन निर्माण कार्य को नहीं शुरू हुआ। केंद्रीय मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अब सेंटर का निर्माण तेजी से शुरू हो जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न परियोजनों को केंद्र सरकार के समक्ष प्राथमिकता से उठा रही है।

सर्वोच्च न्यायालय के सामने के उठाया एफसीए और एफआरए का मामला

सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार एफसीए और एफआरए के मामलों में स्वीकृतियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए फाॅरेस्ट क्लीयरेंस कंसल्टेंट आर्गेनाइजेशन (एफसीसीओ) के द्वारा उपयोगकर्ता एजेंसियों को सहायता देने का निर्णय लिया है। सरकार ने एफसीए और एफआरए क्लीयरेंस के मुद्दे को प्रभावी तरीके से सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष उठाया, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने पूर्व अनुमति को हटा दिया था।

इसे भी पढ़े- HRTC: ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन की सरकार को चेतावनी, 7 मई से बसों…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox