होम / Mandi news: मंडी के जोनल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद होने से परेशान हो रहे मरीज

Mandi news: मंडी के जोनल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद होने से परेशान हो रहे मरीज

• LAST UPDATED : May 5, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Mandi news, मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान जोनल अस्पताल में पिछले महीने से अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद है। अस्पताल रेडियोलॉजिस्ट ने 31 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से अस्पताल में कोई भी अल्ट्रासाउंड टेस्ट नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड टेस्ट दो मशीनें हैं लेकिन रेडियोलोजिस्ट डॉक्टर के न होने से लाखों रुपए की अल्ट्रासाउंड मशीनें बिना काम के हो गई हैं।

स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीएम सुक्खू के प्रति भारी रोष है। क्योंकि जिला मंडी में अल्ट्रासाउंड टेस्ट के लिए 1200 से 2000 रुपए देने होते हैं जो अन्य जिलों की अपेक्षा चार गुना अधिक है। लंबे समय से जोनल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की समस्या है, लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से कोई स्थाई उपाय नहीं किया जा रहा है।

रेडियोलाजिस्ट के इस्तीफे को भेजा गया सरकार के पास

जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. धर्म वर्मा ने कहा कि अस्पताल में तैनात रेडियोलाजिस्ट डॉक्टर ने 31 मार्च को अपना इस्तीफा दे दिया था। इस इस्तीफे को प्रदेश सरकार के पास भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई सरकार तय करेगी। वहीं, क्रस्ना लैब के अस्पतालों में सिर्फ लैब खोलने के लिए ही सरकार के साथ एमओयू साइन हुआ है। इसलिए अभी क्रस्ना लैंब में अल्ट्रासाउंड टेस्ट की सुविधा नहीं उपलब्ध हो सकती है।

सरकार को सख्त कदम उठाने की जरुरत

जोनल अस्पताल मंडी इतना बड़ा स्वास्थ्य संस्थान है। इस अस्पताल में मातृ-शिशु अस्पताल बनने से प्रदेश में इसकी महत्त्वता और अधिक बढ़ गई है। प्रदेश की सुक्खू सरकार को इसके लिए सख्त कदम उठाने की जरुरत है। ताकि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर परेशान न होना पड़े।
SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox