India news (इंडिया न्यूज़), Mandi news, मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान जोनल अस्पताल में पिछले महीने से अल्ट्रासाउंड की सुविधा बंद है। अस्पताल रेडियोलॉजिस्ट ने 31 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से अस्पताल में कोई भी अल्ट्रासाउंड टेस्ट नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड टेस्ट दो मशीनें हैं लेकिन रेडियोलोजिस्ट डॉक्टर के न होने से लाखों रुपए की अल्ट्रासाउंड मशीनें बिना काम के हो गई हैं।
स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीएम सुक्खू के प्रति भारी रोष है। क्योंकि जिला मंडी में अल्ट्रासाउंड टेस्ट के लिए 1200 से 2000 रुपए देने होते हैं जो अन्य जिलों की अपेक्षा चार गुना अधिक है। लंबे समय से जोनल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की समस्या है, लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से कोई स्थाई उपाय नहीं किया जा रहा है।