India News (इंडिया न्यूज़), Viral News: अब आप भी हो जाएं सावधान अगर करते हैं छींक रोकने की कोशिश तो, क्योंकि यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। दरअसल छींक रोकने से आप के दिमाग की नसें भी फट सकती हैं और आप बहरे भी हो सकते हैं। तो चलिए आज आपको बताते है की अमेरिका के एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ हैं। जब उसने बार-बार छींक आने पर उसे रोकने की कोशिश की तो अचानक से बाद में इतनी तेज छींक आई की उसके दिमाग की नसें फट गईं और फिर ब्रेन से बहुत ज्यादा खून बहनें लगा। जिसके बाद उसकी हालत देखकर ये लगा की उसे बचा पाना नामुमकनि हैं। पर उसी वक्त उस शख्स की 3 सर्जरी करनी पड़ी, जिससे उसकी जान बची। बता दें ये शख्स सैम मेसीना (Sam Messina) हैं, जो 26 साल के है और अलबामा शहर के रहने वाले हैं।
जब छींक रोकने के बाद उसके दिमाग की नसें भी फट गई तो उसके ब्रेन से खून बहनें लगा। जिसके बाद उसे दौरा भी पड़ा और वो बेहोश हो गया। पर बेहोश होने से पहले उसने अपनी मां को कोल किया। फिर मैंने मेरी गर्लफ्रेंड को बताया तो वो मुझें जल्दी से अस्पताल ले गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने मेरी हालत देखी तो वो भी हैरान रह गए और उस टाइम भी मेरा खून बह ही रहा था। हालांकि उस अस्पताल में इस प्रॉब्लम का कोई इलाज की सुविधा नहीं थी। इसलिए मुझे इमरजेंसी में दूसरे अस्पताल भेजा गया। जहां मेरी 1 हफ्ते में 3 बार सर्जरी हुई और 27 टांके लगे। जिसके बाद मुझे अस्पताल के आईसीयू में महीनेभर रहना पड़ा। तब जाकर मेरी हालत में सुधार आया।