होम / Buddha: गौतम बुद्ध के ऐसे विचार जो आपकी पर्सनालिटी में लाते हैं खास निखार

Buddha: गौतम बुद्ध के ऐसे विचार जो आपकी पर्सनालिटी में लाते हैं खास निखार

• LAST UPDATED : May 5, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Gautam Buddha: गौतम बुद्ध को शांति का प्रतिक माना जाता है। नेपाल के लुंबनी में जन्मे सिद्धार्थ यानि गौतम बुद्ध को लाइट ऑफ एशिया भी कहा जाता है। उन्होंने भारत और नेपाल के अलावा लगभग पूरी एशिया में अपने और अपने शिक्षयों की साहयता से मनुष्यों को दुख से मुक्ति का और शांति का मार्ग दिखाया। गौतम बुद्ध ने मनुष्य को अंदर मौजूद शांति और आसली आनंद के बारे में अवगत किया। इसके अलावा भी सत्य को जीवन का सबसे बड़ा मंत्र बताते हुए उसका अनुसरण करने के लिए कहा है। आज हम आपको बुद्ध के कुछ ऐसे ही खास और पर्सनालिटी को निखारने वाले विचारों के बारे में बताने वाले है।

  • हम जो कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है। यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है, तो उसे कष्ट ही मिलता है, यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो उसकी परछाई की तरह ख़ुशी उसका साथ कभी नहीं छोड़ती।
  • हम अपने विचारों से ही अच्छी तरह ढलते हैं, हम वही बनते हैं जो हम सोचते हैं, जब मन पवित्र होता है, तो ख़ुशी परछाई की तरह हमेशा हमारे साथ चलती है।
  • एक पल एक दिन को बदल सकता है, एक दिन एक जीवन को बदल सकता है, और एक जीवन इस पूरी दुनियां को बदल सकता है।
  • क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के समान हैं, इसमें आप ही जलते हैं।
  • तीन चीजों को लम्बी अवधि तक छुपाया नहीं जा सकता, सूर्य, चन्द्रमा और सत्य
  • मनुष्य का दिमाग ही सब कुछ है, जो वह सोचता है वही वह बनता है।
  • तुम अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे, तुम अपने क्रोध के द्वारा दंड पाओगे।
  • निश्चित रूप से जो नाराजगी के विचार से मुक्त रहते हैं, वही जीवन में शांति पाते हैं।

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox