India news (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। प्रदेश कई हिस्सों में तीन बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने का पुर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में 6 से 8 मई तक बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान कई भागों में तेज हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 6 मई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले के कई स्थानों पर ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 9 मई को उच्च पर्वतीय स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश के अन्य भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित सभी क्षेत्रों में धूप निकली रही और हल्के बादल भी छाए रहे। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान के बढ़ोत्तरी हुई। धूप खिलने से ऊना में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दो दिन मौसम साफ रहने और धूप खिलने से ठंड में कमी आई है।